पटना:शरजील इमाम की गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासत का बाजार गर्म हो चुका है. बीजेपी प्रवक्ता ने शरजील इमाम को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने शरजील की गिरफ्तारी पर चुप्पी साधने के कारण विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें वोट बैंक की चिंता सता रही है.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से बीते 28 जनवरी को शरजील इमाम को देशद्रोह के आरोप में जहानाबाद से गिरफ्तार किया था. वहीं, बिहार के कई दल शरजील इमाम को लेकर कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
अजीत चौधरी, बीजेपी प्रवक्ता 'शरजील इमाम के समर्थकों का वोट हमें नहीं चाहिए'
बीजेपी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. पार्टी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि शरजील इमाम को लेकर विपक्ष क्यों चुप है. मेरे समझ से परे है. शायद उन्हें वोट बैंक की चिंता सता रही है. विपक्ष ऐसे ही लोगों के साथ खड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को शरजील इमाम के समर्थकों का वोट नहीं चाहिए.
गर्लफ्रेंड की वजह से गिरफ्तार हुआ शरजील
पुलिस सूत्र बताते हैं कि शरजील इमाम की गर्लफ्रेंड पर दबाव बनाकर उसे गिरफ्तार किया गया. इससे पहले लगातार चार दिनों तक शरजील की तलाश में देश के कई हिस्सों में छापेमारी की गई थी, लेकिन उसकी लोकेशन बिहार में मिल रही थी.