पटना:पटना विश्वविद्यालय का 106 वां स्थापना दिवससमारोह मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर प्रसाद मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद जब शिक्षा मंत्री सभागार से निकलने लगे तब विश्वविद्यालय के एआईएसएफ छात्र संगठन (AISF Student Organization) से जुड़े छात्रों ने शिक्षा मंत्री का घेराव (AISF Protest Against Education Minister In PU) किया. शिक्षा मंत्री ने छात्रों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तब छात्रों ने शिक्षा मंत्री को आगे जाने दिया. छात्रों ने जब शिक्षा मंत्री का घेराव किया उस समय विश्वविद्यालय के वीसी, प्रो वीसी, रजिस्ट्रार और तमाम अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-पटना विवि में रेगुलर स्नातक कोर्स की नामांकन प्रक्रिया खत्म, बीकॉम वोकेशनल कोर्स में दाखिला जारी
'4200 शिक्षकों की बहाली होने जा रही है, घबराने की जरूरत नहीं है. हमलोग आप सभी की समस्याओं के समाधान में लगे हैं. विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी को और दुरुस्त किया जाएगा और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए विश्व विद्यालय का पुस्तकालय 24 घंटे खुला रहे, इसके लिए वह अपने स्तर से पूरा प्रयास करेंगे.'- डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, शिक्षा मंत्री
पटना विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्री का घेराव :दरअसल छात्र विश्वविद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों के रिक्त पदों को अविलंब बहाली की मांग कर रहे थे, इसके साथ ही लॉ कॉलेज में सीटों की कटौती को वापस लेने और विद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय को 24X7 खोलने की मांग कर रहे थे. छात्रों की मांग हुई थी कि नई शिक्षा नीति 2020 को बिहार में लागू नहीं होने दिया जाए और इन तमाम बातों को लेकर छात्रों ने शिक्षा मंत्री का घेराव किया. शिक्षा मंत्री ने छात्रों की तमाम बातों को सुना और नई शिक्षा नीति के संदर्भ में कहा कि यह केंद्र सरकार का मामला है और बाकी मुद्दों के हल की दिशा में वह काम कर रहे हैं.
शिक्षा मंत्री ने छात्रों को आश्वासन दिया :शिक्षा मंत्री ने छात्रों को आश्वस्त किया कि दिसंबर तक विश्वविद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों के रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करा ली जाएगी ताकि मैन पावर की कमी की वजह से विश्वविद्यालय में पठन-पाठन और अन्य गतिविधियां प्रभावित ना हो. छात्रों ने शिक्षा मंत्री से आश्वासन मिलने पर उन्हें आगे जाने दिया. वही शिक्षा मंत्री का घेराव करने वाले एआईएसएफ के राज्य कार्यकारिणी नेता पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि अगर इन सभी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में एआईएसएफ छात्र संगठन से जुड़े छात्र पटना के सड़कों पर उतरने का काम करेंगे और अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करेंगे.