पटनाः बिगड़ते मौसम (Bad Weather) और लगातार हो रही बारिश का असर हवाई सेवा पर भी देखने को मिला है. शनिवार को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर आने वाले कई विमान काफी देर से पहुंचे. खराब मौसम के चलते कई उड़ानों को रद्द भी कर दिया गया है. अहमदाबाद, नई दिल्ली, मुंबई से आने वाले विमान देर से पटना पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें- विदेशी हवाई अड्डों को जल्द टक्कर देगा पटना एयरपोर्ट, 2023 तक बन जाएगा नया टर्मिनल
पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले विस्तारा और इंडिगो के दो विमानों की उड़ान रद्द कर दी गई है. वहीं, उड़ाने रद्द होने के के बाद यात्री परेशान भी दिखे. दरअसल, मौसम साफ नहीं होने की वजह से पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी. विमानों के विलंब होने में यही प्रमुख कारण था.
यात्री सुरेश ने बताया कि विस्तारा प्लेन की फ्लाइट में उनका टिकट था लेकिन उड़ान रद्द हो जाने की वजह से अब पटना में ही रात गुजारना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि वे बेगूसराय से दिल्ली जाने वाले थे लेकिन अब उन्हें अगली फ्लाइट का इंतजार करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों में बढ़ा ई-रिक्शे का क्रेज, इलेक्ट्रिक बस से हुआ मोहभंग!