बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तापमान बढ़ने के साथ बिहार के कई शहरों में बढ़ा वायु प्रदूषण, पटना का AQI 359 तक पहुंचा - Patna Latest News

बिहार में वायु प्रदूषण (Air Pollution in Bihar) लगातार बढ़ रहा है. तापमान बढ़ने के साथ-साथ पटना समेत कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जो उपाय किए जा रहे हैं, वो नाकाफी साबित हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के कई शहरों में बढ़ा वायु प्रदूषण
बिहार के कई शहरों में बढ़ा वायु प्रदूषण

By

Published : Apr 25, 2022, 10:55 PM IST

पटना:राजधानी पटना में तापमान बढ़ने के साथ-साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है. राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 359 तक जा पहुंचा है. सिर्फ पढ़ना ही नहीं पटना सहित अगर बात करें तो मुंगेर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 352, बिहार शरीफ का 326, हाजीपुर का 309, मुजफ्फरपुर का 332 हो गया है. यानी बिहार में तापमान बढ़ने के साथ-साथ वायु प्रदूषण (Air pollution increased in many cities of Bihar) भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बिहार में बिगड़ी हवा की सेहत, अब शराबबंदी की तर्ज पर प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाएगी सरकार

हवा की गुणवत्ता हुई खराब: खासकर राजधानी पटना की अगर बात करें तो राजधानी पटना में 1 अप्रैल से ही सड़कों पर डीजल से चलने वाले ऑटो को बंद कर दिया गया है, दावा किया गया था कि राजधानी पटना की हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगी. बावजूद इसके राजधानी पटना में लगातार हवा की गुणवत्ता खराब होती चली जा रही है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 359 तक जा पहुंचा है.

वायु प्रदूषण से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां:डॉक्टरों का भी मानना है कि जिस तरह वायु प्रदूषण राजधानी में बढ़ रहा है. निश्चित तौर पर उससे पटना वासियों की सेहत पर काफी असर पड़ेगा. डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. खासकर यहां बच्चों और बुजुर्गों को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. सबसे ज्यादा सांस से जुड़ी हुई बीमारियां वायु प्रदूषण होने से होती है. साथ ही लोगों की आंख में जलन भी होती है.

''फिलहाल जो हालात है सबसे ज्यादा मरीज हमारे पास ऐसे पहुंच रहे हैं जिनके आंख में जलन होने की शिकायत है निश्चित तौर पर लोगों को आंख में चश्मा पहनना चाहिए साथी अगर वायु प्रदूषण से बचना है और कोरोना का भी दौर है तो मास्क का इस्तेमाल जरूर लोग करें जिससे बढ़ते वायु प्रदूषण के कुप्रभाव से बचा जा सकता है.''-डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार

नाकाफी साबित हो रहे उपाय:वैसे वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार हो इसको लेकर समय-समय पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उपाय भी करते रहता है, लेकिन फिलहाल जिस तरह से राजधानी पटना में पछुआ हवा चल रही है. तापमान बढ़ रहा हैं पछुआ हवा के साथ-साथ हवा में धूल की मात्रा काफी बढ़ी हुई दिख रही है. ऐसा लगता है कि राजधानी की सड़कों में जिस तरह से धूल कण की मात्रा ज्यादा है इसके कारण ही वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखकर यही कहा जा सकता है कि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जो राजधानी पटना के हवा के गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास कर रहा है. निश्चित तौर पर वह नाकाफी साबित हो रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details