छपरा: छपरा गैंगरेप पीड़ित पटना के पीएमसीएच के प्रसूति विभाग में एडमिट है. जहां उसे देखने के लिए जिले के कई महिला संगठन भी पहुंच रहे हैं. वहीं, रविवार को लेफ्ट का महिला संगठन ऐपवा का एक प्रतिनिधि मंडल भी पीड़िता से मिलने पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता से मिलकर उसका हाल-चाल जाना. पीड़िता की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
छपरा: गैंगरेप पीड़ित से मिली राज्य ऐपवा महिला संगठन अध्यक्ष, कहा- युवती की हालत स्थिर - Aipwa women organization met with molested girl
ब्लड सैंपल फॉरेंसिक लैब में ले जाने के लिए थाने की टेबल पर रखा रहा. पुलिस जांच के लिए नहीं भेज रही थी. महिला संगठन के हंगामे के बाद सैंपल जांच के लिए भेजा गया.
'हंगामा करने पर भेजा ब्लड सैंपल'
सरोज चौबे ने बताया कि उनके पहुंचने के काफी देर पहले से पीड़ित का बल्ड सैंपल थाने की टेबल पर रखा हुआ था. कोई उसे फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए नहीं ले जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने पीएमसीएच के टीओपी थाने में हंगामा किया. संगठन की ओर से हंगामा करने पर लड़की का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया.
राज्य अध्यक्ष ने पीड़ित से की बात
महिला संगठन की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने पीड़ित युवती से मिलकर बात की. उन्होंने बताया कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. अब वह लोगों से बात कर पा रही है. उन्हें पीड़ित युवती ने बताया कि स्कूल से लौटते वक्त तीन लड़कों ने वार्ड पार्षद के घर ले जाकर उसके साथ कुकर्म को अंजाम दिया. लड़की वहां से लहूलुहान हालत में घर पहुंची. जिसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में एडमिट कराया. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया.