पटना: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक सह अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (AHP President Praveen Togadia) ने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स 32 साल कांग्रेस एवं भाजपा सरकार की गलत नीतियों एवं विफलताओं की देन है. दोनों पार्टियों ने आजतक कश्मीरी पंडितों के कभी आंसू नहीं पोछे. उन्हें कभी कश्मीर में नहीं बसाया. 32 साल में कश्मीरी पंडितों को बसाया नहीं गया. उनका पुनर्वास नहीं हो सका. यह सरकार की बड़ी विफलता है. कश्मीरी पंडितों को सरकार बसाये. उन्हें एक-एक करोड़ रुपये मुआवाजा दे.
ये भी पढ़ें: पटना में प्रवीण तोगड़िया बोले- 'उत्तर बिहार को इस्लामिक जेहाद से मुक्त कराइये'
राजधानी स्थित राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यक्रम में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार में कॉग्रेस और बीजेपी पार्टी की सरकार 1990 से लगातार रही है लेकिन कश्मीरी पंडितो के पुनर्वास के लिए किसी ने अभी तक कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एक कामन सिविल कोड जारी करे, जिसके तहत सभी दो बच्चों से अधिक संतान नहीं कर सकें. अगर चार लाख हिंदुओं को घर नहीं लौटाया गया तो संगठन 'चलो कश्मीर' आंदोलन करेगा. गांव-गांव से लोगों को जोड़कर कश्मीर ले जाया जाएगा.