पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना में एक और दावत-ए-इफ्तार पार्टी में मुलाकात कर सकते हैं. इस बार दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन बिहार की जेडीयू अल्पसंख्यक शाखा के अध्यक्ष सलीम परवेज कर रहे हैं. बिहार में इफ्तार पार्टी में पक रही राजनीतिक खिचड़ी पर सबकी नजर है. बिहार में इफ्तार पार्टी के बहाने बन रहे नये राजनीतिक समीकरण के सवाल को भाजपा कोटे से नीतिश कैबिनेट में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh Statement On Iftar Party) इफ्तार पार्टी को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है.
पढ़ें: RJD की इफ्तार पार्टी: CM नीतीश के शामिल होने पर बोले शाहनवाज- 'इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं'
प्रश्न पूछना विपक्ष का अधिकारः मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इफ्तार पार्टी जैसे सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों को राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. ऐसे मौके पर लोग एक दूसरे के यहां आते जाते हैं. इसलिए हम नहीं मानते हैं कि ऐसी कोई बात है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 5 जून को सरकार के रिपोर्ट कार्ड पेश करने को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव विपक्ष में हैं. सवाल करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. सरकार की ओर से विपक्ष के सवालों का जबाव दिया जायेगा. वर्तमान सरकार की ओर से लगातार बिहार में विकास का काम किया जा रहा है.