बिहार

bihar

ETV Bharat / city

टुन्ना पांडे के निलंबन पर विपक्ष का तंज, बीजेपी-जेडीयू के रिश्ते पर ली चुटकी - टूना जी पाण्डेय पर हाम का बयान

बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पाण्डेय को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बयान देना महंगा पड़ा है. बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. वहीं टुन्ना जी पाण्डेय पर हुई कार्रवाई को लेकर बिहार की विपक्षी पार्टियों ने जदयू और बीजेपी के रिश्ते पर चुटकी ली है.

patna
टूना जी पाण्डेय पर बोलें नेता

By

Published : Jun 4, 2021, 8:36 PM IST

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बिफरे पड़े बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पाण्डेय पर बिहार बीजेपी ने कार्रवाई की है. पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. बीजेपीकी ओर से टुन्ना जी पाण्डेय पर की गई इस कार्रवाई का जहां जदयू ने स्वागत किया है तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर बीजेपी और जेडीयू पर तंज कसा है. सीपीआईएम(CPIM) ने कहा है कि दोनों ही पार्टियां सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं.

इसे भी पढेंःजेडीयू MLC बोले- CM नीतीश के खिलाफ जो बोलेगा, उसकी उंगली काट लेंगे

राजद ने क्या कहा?
टुन्ना जी पाण्डेयके निलंबन को लेकर राजद ने भाजपा और जदयू के रिश्ते पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि- दोनों की लड़ाई में बिहार की जनता पिस रही है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा अपने आप को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है और बिहार में सत्ता के लिए तीसरे नंबर पर आने वाले जदयू के दबाव में काम कर रही है. राजद नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा और जदयू के बीच कुछ भी ठीक नहीं है.

देखें वीडियो

सीपीआईएम ने क्या कहा?
वहीं भाजपा एमएलसी टुन्ना के निलंबन पर सीपीआईएम ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा और जदयू अपना गठजोड़ दिखा रही है. सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि सत्ता में रहने के लिए भाजपा और जदयू कुछ भी कर सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके पार्टी का अंदरूनी मामला है और इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते.

देखें वीडियो

कांग्रेस ने क्या कहा?
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि नीतीश कुमार को महागठबंधन से ज्यादा खतरा भारतीय जनता पार्टी से है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं चाहते कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहे हैं. यहीं कारण है कि उनके नेता लगातार उन पर बयानबाजी कर रहे हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढेंःकुशवाहा को नवल किशोर का जवाब, 'कोई भी MLA या MLC प्रदेश अध्यक्ष से पूछकर बयान नहीं देते'

HAM ने क्या कहा?
टुन्ना जी पाण्डेय के निलंबन के मामले पर बोलते हुए सत्ता की सहयोगी पार्टी हम का भी बयान आया है. हम की ओर से प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री पर इस तरह का भाषा का प्रयोग करना लोकतंत्र में उचित नहीं है. बीजेपी को पहले ही टुन्ना जी पांडे का कान पकड़कर बाहर कर देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी दल में कोई भी नेता नीतीश कुमार के ऊपर टिप्पणी करता है, तो पार्टी को उसे तुरंत निकाल देना चाहिए. इससे गठबंधन में कोई दरार नहीं आएगी.

देखें वीडियो

बीजेपी ने क्या कहा?
वहीं इस मामले में बीजेपी का भी बयान आया है. बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने कहा है कि बीजेपी ना ही वन मैन की पार्टी है ना ही गन मैन की पार्टी है, ये पार्टी संविधान से चलती है और एनडीए में रहकर जिस तरह टुन्ना पांडे लगातार नीतीश कुमार पर बयान दे रहे थे इसको लेकर पार्टी की अनुशासन समिति ने उनसे जवाब भी मांगा था और अंततः पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया है. पार्टी ने उन्हें निष्कासित करके एक संदेश भी दिया है कि एनडीए के नेताओं को लेकर कोई बयानबाजी पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी.

देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details