पटनाःबिहार रेजिमेंट दानापुर (Bihar Regiment Danapur) स्थित ड्रिल मैदान में नये सैनिकों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. समारोह के बाद 140 जवान भारतीय सेना में भर्ती (140 Cadets Recruited in Army) हुए. 34 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण के बाद इन जवानों को भारतीय सेना का हिस्सा बनने का मौक मिला. बिहार रेजिमेंट सेंटर के दंडपाल ने नये सैनिकों को शपथ दिलाई. उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के नीचे पवित्र ग्रंथ को साक्षी मानकर शपथ दिलाई गई. समारोह के बाद ड्रिल मैदान में उपस्थित रंगरूटों के चेहरे पर भारीय सेना का हिस्सा बनने की खुशी साफ दिख रही थी.
इन्हें भी पढ़ें- राजभवन से नीतीश सरकार ने बनाई दूरी, शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम से किया किनारा!
मिली जानकारी के अनुसार बिहार रेजिमेंट सेंटर के एतिहासिक 178 बैच के जवानों का पासिंग पैरेड मंगलवार को आयोजित किया. धर्मगुरू सुबेदार नायक सूबेदार पाटरी एल विपिन व नायक एसएम हफीजुल्ला पवित्र धर्मग्रंथों के साथ शपथ समारोह में उपस्थित थे. हरे रंग की वर्दी, उस पर लाल, हरे और पीले रंग की टोपी पहने रंगरूटों का उत्साह समारोह में देखते ही बन रहा था.