पटनाः बिहार के 136 बीएड कॉलेजों पर गाज गिरने वाली है. एनसीटीई की जांच में मानकों पर खरे नहीं उतरने के बाद राजभवन ने सख्त रूख अपनाते हुए राज्य सरकार को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामले में राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी 136 कॉलेजों की मान्यता रद्द करने को कहा है.
दरअसल, NCTE ने हाल में ही बिहार के 300 बीएड कॉलेजों की जांच की थी. इस जांच के बाद 136 बीएड कॉलेजों ने दस्तावेज जमा नहीं कराया था. एनसीटीई के दिशा-निर्देशों और मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले बीएड कॉलेजों से जरूरी कागजात और प्रमाणिक दस्तावेज मांगे गए थे. NCTE ने इस मामले में राजभवन को पत्र लिखकर अवगत कराया था. जिसके बाद राजभवन द्वारा बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.