बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सेशन कोर्ट में केस ट्रांसफर होने के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

पटना सिटी के (Civil Court of Patna City) सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है. ज्यादातर केस को सेशन कोर्ट में ट्रांसफर (Cases Transfer to Session Court) करने के विरोध में अधिवक्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आगे पढ़िए पूरी खबर..

सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Dec 9, 2021, 9:21 AM IST

पटना:पटना सिटी अधिवक्ता संघ (Patna City Advocates Association) का धरना प्रदर्शन 14वें दिन भी जारी है. प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें-भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव होंगे गिरफ्तार! कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

सिटी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार और पटना बार एसोसिएशन की सदस्य नीतू झा ने बताया कि सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिकांश मुकदमे की सुनवाई सेशन कोर्ट में चली गई है. जिससे हम जैसे अधिवक्ताओं की स्तिथि काफी खराब हो गई है.

सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

नीतू झा ने बताया कि, दूर से आने वाले लोगों को सिटी छोड़कर पटना जाना पड़ रहा है.अधिवक्ताओं के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब तक न्यायालय और सरकार सिटी में चलने वाले स्पेशल कोर्ट को फिर से सिटी सिविल कोर्ट में वापसी नहीं होगी, तब तक अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

दरअसल, कोरोना काल के बाद अधिवक्ताओं से लेकर आमजनों की स्तिथि काफी खराब हो गई है. वहीं, कोर्ट में जिनकी सुनवाई है उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर सभी अधिवक्ताओं ने सरकार एवं न्यायालय के खिलाफ प्रदर्शन मोर्चा खोला है और अविलंब मांग पूरा करने की शर्त रखी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details