बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकन की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ी - etv bihar news

जिन छात्रों का एडमिशन नहीं हो पाया है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने नामांकन की तिथि को 15 नवंबर तक बढ़ा दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

NOU
NOU

By

Published : Oct 26, 2021, 6:43 AM IST

पटना :नालंदा खुला विश्वविद्यालय(Nalanda Open University) के 2021-22 सत्र में नामांकन की प्रक्रिया जो 29 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी, उसे विस्तार दिया गया है. नए सत्र में नामांकन के लिए आखिरी तिथि को 15 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले नामांकन की आखिरी तिथि 25 अक्टूबर 2021 थी.

ये भी पढ़ें- NOU की तर्ज पर LNMU में भी बना आधुनिक परीक्षा हॉल, एक साथ 2 हजार छात्रों के बैठने की व्यवस्था

नए सत्र में नालंदा खुला विश्वविद्यालय (NOU) के स्नातक, स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स में अब तक हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. नामांकन की प्रक्रिया लगातार जारी है. छात्रों के अनुरोध पर नामांकन की आखिरी तिथि को विस्तारित किया गया है.

सोमवार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर के सी सिन्हा की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिहार में बाढ़ और अनेकों विश्वविद्यालय में डिग्री की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित नहीं होने के कारण एनओयू के नामांकन की तारीख को आगे बढ़ाना जरूरी है. ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 15 नवंबर 2021 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- प्रभारी कुलपतियों के भरोसे विश्वविद्यालयों में चलाया जा रहा काम, शिक्षा व्यवस्था हो रही प्रभावित

इस बैठक में कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, कुलसचिव (परीक्षा) डॉ नीलम कुमारी और नामांकन विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. बताते चलें कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों विधियों में जारी है. नामांकन संबंधी विस्तृत जानकारी एनओयू के वेबसाइट http://www.nalandaopenuniversity.com/ पर उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details