बिहार

bihar

ETV Bharat / city

महापर्व छठ को लेकर बिहार में चहल-पहल, प्रशासन ने जारी किए अहम दिशा-निर्देश

सोमवार को नहाय-खाय के साथ 4 दिवसीय छठ (Chhath) की शुरुआत हो जाएगी. इससे पहले छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां बढ़ा दी गई है. महापर्व के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पटना जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारियां कर ली हैं.

छठ
छठ

By

Published : Nov 7, 2021, 7:06 PM IST

पटना:लोक आस्था के महापर्व छठ(Chhath) को लेकर जहां आम लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही है. राजधानी पटना के एसके मेमोरियल हॉल में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), सिविल डिफेंस, नाविक और गोताखोरों की संयुक्त रूप से ब्रीफिंग हुई. जहां चार दिवसीय इस महापर्व के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: छठ महापर्व को लेकर बाजारों में लौकी की मांग तेज, 40 रुपये प्रति पीस बिकनेवाली लौकी 100 के पार

पटना जिले में इस वर्ष कुल 136 छठ घाटों और तालाबो पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही इस पूरे पर्व के दौरान गंगा नदी में नाव से पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी रहेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाटों पर बने वॉच टॉवर में मौजूद पुलिस के जवान मॉनिटरिंग करते रहेंगे. इसके साथ में पटना जिला प्रशासन ने इस वर्ष घाटों को सीसीटीवी कैमरों से लैस रखने के आदेश भी जारी किए हैं. इनसब के अलावा आपात स्थिति का ध्यान रखते हुए डिजास्टर वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें किसी भी आपात स्थिति में घायल हुए या बीमार लोगों को रखने की व्यवस्था भी रहेगी.

देखें रिपोर्ट

बैठक में पटना जिला अधिकारी ने छठ महापर्व के दौरान घाटों पर रिवर एंबुलेंस की व्यवस्था रखने के आदेश जारी करते हुए हर घाट पर डॉक्टरों की छोटी-सी टीम रखी रखने के आदेश भी जारी किए हैं. पटना जिला अधिकारी ने बताया है कि पूरे पर्व के दौरान गंगा नदी में एनडीआरएफ की 7 टीमें पटना के पीपा पुल से भट्ठा घाट पर तैनात रहेगी तो वही 400 एनडीआरएफ जवान भी पटना के दक्षिण क्षोर पर तैनात रहेंगे, जो हल्दी छपरा तक कवर करेंगे. वहीं, एसडीआरएफ की 4 टीमें 8 बोट पर बाढ़, पुनपुन, फतुहा और पटना में तैनात रहेंगी तो वही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 91 मेडिकल टीम और 50 एंबुलेंसों की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: छठ को लेकर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, SDRF को किया गया तैनात

डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि इस वर्ष विशेष तौर पर 10 नवंबर से लेकर 11 नवंबर को सुबह दस बजे तक पूरी तरह से सिटी राइड बस और व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. वहीं, छठव्रतियों को परेशानी ना हो, इसको लेकर इस वर्ष गाड़ियों की पार्किंग की अलग ढंग से व्यवस्था की गई है. वीआईपी मूवमेंट के दौरान गाड़ियों की पार्किंग में कठिनाई होती है. इस बात का ध्यान रखते हुए अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से गायघाट जाने आने वाली गाड़ियों पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके साथ ही अलग-अलग गंगा घाटों पर भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था की इस वर्ष की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details