पटना:राज्य सरकारने शाम चार बजे के बाद दुकानों को बंद करने का सख्त आदेश दिया है. जिसका दानापुर के कई इलाकों में दुकानदादारों ने खुलकर उल्लंघन किया. इसकी जानकारी मिलने पर अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी व थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने पुलिस बलों के साथ नगर में खुले दुकानों को बंद कराया.
यह भी पढ़ें: सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
अगली बार होगी कार्रवाई
मौके पर प्रियदर्शी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने शाम चार बजे के बाद दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है. आदेश का सख्ती से पालन करते हुए नगर के बस पड़ाव ,सदर बाजार , पेठिया बाजार, सब्जी मंडी, गांजा रोड, मच्छहरहट्टा रोड, थानापर , झुनझुन रोड, गोला रोड में दुकानों को बंद कराया गया.
वहीं, एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए उठक-बैठक कराया. वहीं, कहा कि अगली बार अगर वे प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन करेंगे तो कार्रवाई होगी.