पटनाःबिहार में शराबबंदी कानून के तहत पुलिस तंत्र लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब तो नए-नए तकनीक की मदद से शराब माफियाओं पर नकेल कसा जा रहा है. पकड़े जाने पर माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. शराबबंदी के पांच साल पूरा होने पर कार्रवाई की लेखा-जोखा देते हुए बिहार सरकार के निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार (Liquor Prohibition Department Minister Sunil Kumar) ने बताया कि सूबे में अब तक 230 अधिकारियों को बर्खास्त (Action on officers under Liquor prohibition law) किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- सारण में ड्रोन की मदद से पकड़ी अवैध शराब, 24 से ज्यादा भट्ठियों को किया ध्वस्त
मद्य निषेध मंत्री ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. मंत्री ने कहा कि महिलाएं शराब धंधे में अपवाद में पकड़ीं गयीं हैं, क्योंकि जितनी गिरफ्तारियां हुईं, उसमें पांच फीसदी भी महिलाएं नहीं हैं, अधिकांश पुरुष शराब धंधे में लिप्त पाये गये हैं. प्रदेश में अब तक 215 पुलिस अधिकारियों और जवानों को बर्खास्त किया गया है, वहीं उत्पाद विभाग के भी 15 अफसर बर्खास्त हुए हैं.