बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पराली जलाने वाले 8 किसानों पर कार्रवाई, 3 साल तक सरकारी योजना का नहीं मिलेगा फायदा - पटना न्यूज

पटना के ग्रामीण इलाकों में धान की कटनी होने के बाद खेतों में बचे पराली को किसान खेत में ही जला दे रहे हैं. मसौढ़ी कृषि पदाधिकारी ने पराली जलाने के आरोप में 8 किसानों पर कार्रवाई की है. सभी किसानों को 3 साल तक सरकार की सभी योजनाओं से वंचित करते हुए उनके रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कर दिया है.

पराली जलाने पर आठ किसानों पर कार्रवाई
पराली जलाने पर आठ किसानों पर कार्रवाई

By

Published : Nov 13, 2021, 7:46 AM IST

पटना:राजधानी पटना में खेतों में किसानोंद्वारा पराली जलाए जाने वाली खबर पर ईटीवी भारत (ETV Bharat) की खबर का असर हुआ है. सरकार (Government) द्वारा खेतों में पराली जलाने पर रोक के बावजूद कई किसान (Farmers) खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद कृषि विभाग ने खबर पर संज्ञान लेते हुए आठ किसानों पर कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: चुनावी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, मुखिया प्रत्याशी के देवर समेत दो जख्मी

खेतों में पराली जलाने से न केवल मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है बल्कि वातावरण प्रदूषित होता है. जिसको लेकर सरकार लगातार किसानों के बीच गांव-गांव में जन जागरण अभियान चला रही है. खेतों में पराली ना जलाएं इसके बावजूद कई किसान दिन के बजाय रात में कार्रवाई के डर से पराली जलाते नजर आ रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: आज शाम 5 बजे थम जाएगा सातवें चरण का चुनाव प्रचार, 15 नवंबर को मतदान
ईटीवी भारत पर ऐसे में खबर चलाने के बाद मसौढ़ी में कृषि विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच कर 8 किसानों पर कार्रवाई की है. कृषि पदाधिकारी शकील अहमद खान ने बताया कि भगवान गंज थाना क्षेत्र के तकरीबन कई किसानों की जांच की गई है जिसमें 8 किसानों ने अपने खेतों में पराली जलाई है. इन किसानों पर कार्रवाई करते हुए सरकार की 3 साल तक सभी योजनाओं का लाभ लेने से किसानों को वंचित कर कर दिया गया है.

'किसानों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया है. किसान अब 3 साल तक किसी भी सरकार की योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. इस मामले में आईपीसी धारा 435 के तहत कार्रवाई की जाती है. मामले में दोषी पाए जाने पर किसान को 7 साल की कैद के साथ ही जुर्माना भी लग सकता है.': शकील अहमद खान, कृषि पदाधिकारी

ये भी पढ़ें-VIDEO: शराबी ने डंके की चोट पर दिखाई बोतल, बोला- काहे का शराबबंदी.. कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

बताते चलें कि पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों धान की कटनी शुरू हो गई है. धान की कटनी होने के बाद खेतों में बचे पराली को किसान खेत में ही जला दे रहे हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से कृषि पदाधिकारी ने सभी किसानों से अपील की है कि खेतों में पराली ना जलाएं.

ये भी पढ़ें-शिवहर: पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आगजनी कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-कोरोना के बाद अब नोरो वायरस ने बढ़ाई चिंता, केरल में 13 मामलों की पुष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details