पटना:राजधानी पटना से सटे ग्रामीण इलाकों में लगातार पराली नहीं जलाने को लेकर कृषि विभाग (Awareness Campaign by Agriculture Department) द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं किसान सलाहकार के माध्यम से भी किसानों के बीच पराली नहीं जलाने की अपील की जा रही है. वहीं पराली जलाने के मामले में अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 72 किसानों पर कार्रवाई की गई है, और इन किसानों को 3 साल तक सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित कर दिया गया है. वहीं पूरे जिले भर में पुनपुन प्रखंड और दनियावां प्रखंड पराली जलाने वाले मामलों में टॉप पर है.
ये भी पढ़ें-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
बताएं कि मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड में लगातार खेतों में पराली जलाने की शिकायत मिल रही है, ऐसे में अब तक पूरे अनुमंडल में 72 किसानों पर कार्रवाई की गई है, और उन्हें 3 साल तक सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित कर दिया गया है. किसानों का रजिस्ट्रेशन को भी कैंसिल कर दिया गया है. अब वे सभी किसान सरकार के किसी भी योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे, बावजूद अभी भी कई जगहों पर लगातार खेतों में पराली जलाया जा रहा है. मसौढ़ी प्रखंड में 20, पुनपुन में 25 और धनरूआ में 27 किसानों पर कार्रवाई की गई है.
दरअसल, पराली जलाने से न केवल खेतों में मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है, बल्कि वायुमंडल में प्रदूषण का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में सरकार द्वारा लगातार उन सभी किसानों के बीच जागरूकता चलाया जा रहा है और सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसे में पराली जलाने वाले किसानों पर 3 सालों के लिए सभी सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया गया है. वहीं पूरे पटना जिला में पुनपुन और दनियावां प्रखंड पराली जलाने के मामले में टॉप माना जा रहा है. इन दोनों प्रखंड में सबसे ज्यादा किसानों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है. वहीं पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में अब तक 72 किसानों पर कार्रवाई की गई है.