पटना:पूरे देश में बाल विवाह कुप्रथा पर रोक लगाई गई है. खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar On Child Marriage) बिहार में हो रहे बाल विवाह जैसे मामलों को लेकर सख्त नजर आते हैं. हालांकि, बिहार के कई हिस्सों से बाल विवाह जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. मंगलवार को इसी कड़ी में राजधानी पटना का कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area of Patna) के अदालतगंज के स्लम एरिया में अपनी नाबालिग बेटी की शादी की तैयारी करते एक मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, 16 दिसंबर को अपनी नाबालिग बेटी की शादी अपनी बहन के बेटे से करवाने की फिराक में थी.
ये भी पढ़ें-बाल विवाह के खिलाफ अभियान तेज, समस्तीपुर में रोकी गई 14 वर्षीय छात्रा की शादी
दरअसल, कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार को यह जानकारी मिली कि उनके थाना क्षेत्र के अदालतगंज स्लम बस्ती इलाके में रहने वाली महिला अपनी 12 साल की बच्ची की शादी 18 वर्षीय युवक से करवा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही महिला के घर पुलिस की टीम पहुंच गई. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने देखा कि महिला के घर पर उनकी नाबालिग बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी. बिना देरी किए कोतवाली थाना प्रभारी ने नाबालिग बच्ची को बुलाकर उसकी उम्र की तहकीकात की और उससे पूछताछ शुरू की.
''हम तुरंत मौके पर पहुंचे और नाबालिग बच्ची के माता-पिता की काउंसलिंग की और उनको समझाया. बच्ची भी बहुत डरी हुई थी, उसको भी सांत्वना दी. ऐसे नहीं लगता कि बच्ची की मां को कोई पछतावा है. अभी हम उनको थाना लाए हैं, यहां बयान दर्ज करेंगे और एक बार फिर उनकी काउंसलिंग करेंगे.''-मीना कुमारी, पटना जिला प्रशासन स्पेशल मजिस्ट्रेट
ये भी पढ़ें-'नशा, अपराध, बाल श्रम, बाल विवाह और दहेज मुक्त समाज का संकल्प', तारकिशोर प्रसाद ने ली शपथ