पटना:बिहार के विधि न्याय एवं गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar) ने गुरुवार को कहा कि राज्य में जो भी मंदिर और धार्मिक न्यास बोर्ड की जमीन को कब्जा कर रहे हैं उस पर कार्रवाई की जा रही (Action against land grabber of temple and religious trust) है. उन्होंने बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मंदिरों की जमीन को चिन्हित करने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ चुका है, जो भी सरकारी सम्पत्ति है उसे चिन्हित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - ज्ञानवापी विवाद पर बोले मंत्री प्रमोद कुमार- 'गौरी पार्वती को पहले ज्ञानवापी कहते थे'
न्यास बोर्ड कराएगा अतिक्रमणमुक्त : बिहार के कानून मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जिले में सरकारी सम्पत्ति को चिन्हित कर रहे हैं और अतिक्रमण वाली जगहों को खाली कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी मंदिर व धार्मिक न्यास बोर्ड के जमीन को कब्जा कर रहे हैं उस पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि बिहार में 28 हजार एकड़ जमीन धार्मिक न्यास परिषद की है. सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी की नापी कराकर इसकी प्लानिंग कराई जाएगी.