पटना: बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रमुख घटक दल जदयू में संगठन स्तर पर लगातार उलटफेर हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से जदयू में अब तक कई बदलाव किए गए हैं. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (Former National President RCP Singh) के बनाए संगठन में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. सभी प्रकोष्ठों को भंग किया जा चुका है. लोकसभा और विधानसभा प्रभारी के पद भी भंग किए गए हैं. वहीं, अब काम नहीं करने वाले जदयू के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों पर गाज गिराने की तैयारी है. पिछले दिनों तीन जिला अध्यक्षों को बदला भी गया था.
ये भी पढ़ें: Special Status For Bihar: 'विशेष' दर्जा बिहार के लिए जरूरी, जानें वजह..
विधानसभा उपचुनाव के बाद जदयू संगठन स्तर पर कई तरह के प्रयोग कर रहा है. पहले आरसीपी सिंह ने अपने तरीके से संगठन को बनाया था. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभालने के बाद अब ललन सिंह पार्टी को नए तरीके से तैयार कर रहे हैं. आरसीपी सिंह के बनाए प्रकोष्ठों को पहले ही भंग कर दिया था. अब जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों पर भी उनकी नजर है. पार्टी समीक्षा के बहाने कई जिलाध्यक्षों पर गाज गिराने की तैयारी कर रही है.