बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना सिटी में आरोपी की पिटाई का वीडियो वायरल, कोर्ट से भागने का कर रहा था प्रयास - Civil Court Patna City

पटना में एक आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. अकेले युवक को कई लोग एक साथ पीट रहे हैं. कोर्ट परिसर में पिटाई को कानून के जानकारों ने न्यायालय की अवमानना बताया है. पढ़ें पूरी खबर..

आरोपी की पिटाई
आरोपी की पिटाई

By

Published : Jul 15, 2022, 10:51 PM IST

पटनासिटीःव्यवहार न्यायालय पटना सिटी (Civil Court Patna City) में परिसर में एक आरोपी की पिटाई का वीडियो वायरल (Accused Beating In Patna Video Goes Viral ) हो रहा है. पिटाई करने वाला कोई आम आम आदमी नहीं पुलिस के जवान हैं. वायरल वीडियो में कई पुलिस कर्मी युवक को लात-घुसे से जमकर पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सुल्तानगंज थाना की पुलिस ने शराब के मामले में एक युवक को पकड़ा गया था, कोर्ट में पेशी के बाद युवक को कोर्ट हाजत में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया था. इसी बीच युवक पुलिस हिरासत से छूटकर भाग गया, जिसे बाद में खदेड़ कर पकड़ा गया.

पढ़ें-VIDEO: 'छोड़ दीजिए साहब कमाकर पैसे दे देंगे', फिर भी बेरहमी से पिटाई करते रहे लोग

"सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से शराब के मामले में पकड़े गये आरोपी को पटनासिटी व्यवहार न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया था, जहां आरोपी ने पुलिस को धक्का मारकर भागना चाहा, लेकिन वह असफल रहा. इस दौरान पुलिस की ओर से आरोपी की निर्मम पिटाई, कोर्ट का अवमानना है." -सरदार बलवन्त सिंह, संयुक्त सचिव, पटनासिटी अधिवक्ता संघ

क्या है मामलाः सुल्तानगंज थाना की पुलिस ने शराब मामले में युवक को पकड़ा था. पकड़े गये युवक को हिरासत में लेकर न्यायलय में पेश किया गया. न्यायालय में पेशी के बाद स्थानीय थाना कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों को सौंप दिया गया था. इसी बीच आरोपी युवक कोर्ट परिसर से भागने लगा. इससे नाराज पुलिसकर्मियों ने कोर्ट परिसर में युवक की जमकर पिटाई कर दी.

पढ़ें- पूर्णिया में आक्रोशित भीड़ ने पीट पीटकर किया अधमरा.. पुलिस के सामने की बेरहमी से पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details