पटना:राजधानी पटना में वर्षों से काले पानी की सजाभुगत (Drain Water Deposited on Road in Patna) रहे हैं लोग. धनरूआ के मुरादचक गांव जो अब नगर परिषद के नवगठित वार्ड का हिस्सा बन गया है. लेकिन यहां हमेशा गंदा पानी जमा रहता है. दरअसल मुरादचक गांव में सड़क पर नाले के पानी की जल जमाव की स्थिति होने के कारण लोग सालों से परेशान हैं. आवागमन में परेशानी तो हो ही रही है, लेकिन अब जलजमाव से सड़े हुए पानी का दुर्गंध घरों में जा रहा है. जिससे महामारी फैलने की आशंका से लोग भयभीत है, लोग अब इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन पर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-देखा है ऐसा विरोध : गंदे पानी के बीचों-बीच चौकी और मच्छरदानी लगाकर प्रदर्शन
गंदा पानी जमा होने से लोगों को परेशानी:धनरूआ के मुरादचक गांव में वर्षों से सड़क पर जलजमाव से हर तबका परेशान है. यातायात से लेकर हर तरह के कार्यों में ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुरादचक गांव धनरूआ के बरनी पंचायत का गांव है. लेकिन नगर परिषद मसौढ़ी के नवगठित वार्डों में अब यह गांव शहर का हिस्सा बन गया है. लेकिन यह वर्षों से सड़क पर नाले के जलजमाव के पानी से लोग परेशान हैं. अब अजीज होकर उग्र आंदोलन की तैयारी करने जा रहे हैं.