बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: सड़क पर गंदे पानी के जमाव से लोग परेशान, महामारी फैलने का डर - etv bihar news

राजधानी पटना में गंदे पानी के जमाव से लोग परेशान (Accumulation of Dirty Water in Patna) हैं. धनरूआ के मुरादचक में सालों से लोग नाले के पानी की जल जमाव के बीच रहने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार यहां पर कई नेता, मंत्री, विधायक आते रहते हैं. लेकिन उनकी जन समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सड़क पर गंदा पानी जमा होने से महामारी फैलने का खतरा
सड़क पर गंदा पानी जमा होने से महामारी फैलने का खतरा

By

Published : Jun 9, 2022, 7:17 PM IST

पटना:राजधानी पटना में वर्षों से काले पानी की सजाभुगत (Drain Water Deposited on Road in Patna) रहे हैं लोग. धनरूआ के मुरादचक गांव जो अब नगर परिषद के नवगठित वार्ड का हिस्सा बन गया है. लेकिन यहां हमेशा गंदा पानी जमा रहता है. दरअसल मुरादचक गांव में सड़क पर नाले के पानी की जल जमाव की स्थिति होने के कारण लोग सालों से परेशान हैं. आवागमन में परेशानी तो हो ही रही है, लेकिन अब जलजमाव से सड़े हुए पानी का दुर्गंध घरों में जा रहा है. जिससे महामारी फैलने की आशंका से लोग भयभीत है, लोग अब इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन पर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-देखा है ऐसा विरोध : गंदे पानी के बीचों-बीच चौकी और मच्छरदानी लगाकर प्रदर्शन

गंदा पानी जमा होने से लोगों को परेशानी:धनरूआ के मुरादचक गांव में वर्षों से सड़क पर जलजमाव से हर तबका परेशान है. यातायात से लेकर हर तरह के कार्यों में ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुरादचक गांव धनरूआ के बरनी पंचायत का गांव है. लेकिन नगर परिषद मसौढ़ी के नवगठित वार्डों में अब यह गांव शहर का हिस्सा बन गया है. लेकिन यह वर्षों से सड़क पर नाले के जलजमाव के पानी से लोग परेशान हैं. अब अजीज होकर उग्र आंदोलन की तैयारी करने जा रहे हैं.

'लगातार यहां पर कई नेता, मंत्री, विधायक आते रहते हैं. लेकिन उनकी जन समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में 8 दिनों का प्रशासनिक अल्टीमेटम दिया गया है. अगर 8 दिनों में सरकारी पहल नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. उसके बाद सड़क पर उतर कर हंगामा कर, सड़क जाम करेंगे.'- रामनरायण प्रसाद, स्थानीय

गंदे पानी से बढ़ा बीमारी का खतरा:गौरतलब है किधनरूआ के मुरादचक गांव में कई वर्षों से लोग जलजमाव से परेशान हैं. काले पानी की सजा के तौर पर भुगत रहे हैं. पानी अब दुर्गंध देने लगा है, जिसे लोग आसपास के चापाकल के पानी भी अब नाले के पानी के साथ दुर्गंध देने लगा है. जिसको लेकर लगातार लोगों ने स्थानीय विधायक प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. अब लोग आजिज होकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सरकार को 8 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए, चेतावनी दी है, कि सरकारी पहल से इसका समाधान नहीं हुआ तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार की राजधानी का गंदे पानी से हुआ बुरा हाल, प्रशासन सुध लेने को नहीं तैयार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details