बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, CS ने लोगों से कोविड गाइड लाइन के पालन की अपील की - पटना में कोरोना

बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) के मामलों में फिर से तेजी आने लगी है. सोमवार को पटना में कोरोना (Corona in Patna) के 3 नए केस मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि अबतक बिहार में ओमीक्रोन का केस नहीं (No case of Omicron in Bihar) मिला है.

बिहार में ओमीक्रोन का केस नहीं
बिहार में ओमीक्रोन का केस नहीं

By

Published : Dec 20, 2021, 7:59 PM IST

पटना:सोमवार को राजधानी पटना में कोरोना(Corona in Patna) के 3 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से दो लोगों में संक्रमण का हल्का लक्षण है और वे वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं. जबकि तीसरा व्यक्ति एसिंप्टोमेटिक (Asymptomatic) है. तीनों संक्रमित पटना के बोरिंग रोड, बुद्धा कॉलोनी और पालीगंज के इलाके के हैं. इसके अलावा हाल के दिनों में ओमीक्रॉन का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 72 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. इसके मुताबिक बिहार में ओमीक्रोन का केस नहीं(No case of Omicron in Bihar) पाया गया है. सभी में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरूरत'

पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि सोमवार को पटना में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. यह तीनों मामले फ्रेश केस हैं, यानी कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान इन लोगों की जांच नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि तीनों पॉजिटिव में से किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं है और इनमें कोई भी 18 से कम उम्र का नहीं है.

देखें रिपोर्ट

सिविल सर्जन ने बताया कि हाल के दिनों में ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए 72 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से एक में भी ओमीक्रॉन नहीं मिला है. यह प्रदेश के लिए अच्छी खबर है. उन्होंने बताया कि सभी सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें: जानिए पटना एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर अनिल कुमार से, OMICRON शब्द में ही कैसे छिपा है बचाव का तरीका

डॉ. विभा कुमारी ने कहा कि पटना में एक भी ओमीक्रॉन का मामला नहीं मिला है, इसलिए चिंता की बात नहीं है लेकिन फिर भी हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना गाइडलाइन को गंभीरता से पालन करना होगा, क्योंकि कोरोना अभी भी खत्म नहीं हुआ है. यह नहीं कहा जा सकता कि पटना में ओमीक्रॉन नहीं आ सकता, इसलिए बाहर से जो लोग भी आएंगे और पॉजिटिव मिलेंगे तो उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा.

सिविल सर्जन ने कहा कि बाहर से जो लोग भी आ रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है. उनमें कोई पॉजिटिव मिल रहा है तो उन लोगों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का पता किया जा रहा है और सभी की जांच की जा रही है ताकि पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट किया जाए और संक्रमण फैलने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन से डरने की जरूरत नहीं है लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए बचाव की आवश्यकता है और कोरोना गाइडलाइन को गंभीरता से पालन करने की जरूरत है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details