पटना:सोमवार को राजधानी पटना में कोरोना(Corona in Patna) के 3 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से दो लोगों में संक्रमण का हल्का लक्षण है और वे वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं. जबकि तीसरा व्यक्ति एसिंप्टोमेटिक (Asymptomatic) है. तीनों संक्रमित पटना के बोरिंग रोड, बुद्धा कॉलोनी और पालीगंज के इलाके के हैं. इसके अलावा हाल के दिनों में ओमीक्रॉन का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 72 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. इसके मुताबिक बिहार में ओमीक्रोन का केस नहीं(No case of Omicron in Bihar) पाया गया है. सभी में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरूरत'
पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि सोमवार को पटना में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. यह तीनों मामले फ्रेश केस हैं, यानी कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान इन लोगों की जांच नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि तीनों पॉजिटिव में से किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं है और इनमें कोई भी 18 से कम उम्र का नहीं है.
सिविल सर्जन ने बताया कि हाल के दिनों में ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए 72 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से एक में भी ओमीक्रॉन नहीं मिला है. यह प्रदेश के लिए अच्छी खबर है. उन्होंने बताया कि सभी सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है.