बिहार

bihar

नरबलि के नाम पर 7 साल के बच्चे का अपहरण! वाराणसी में कराया मुंडन, इस तरह हुआ खुलासा

By

Published : Jul 15, 2021, 5:06 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक विधवा महिला ने बच्चे का अपहरण कर वाराणसी ( Varanasi ) ले गई और वहां पर उसका मुंडन करवा दिया. जानिए आगे क्या हुआ...

abducted
abducted

पटना: 12 जुलाई को राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना ( Kankarbagh ) इलाके के मलाही पकड़ी से अपहृत 7 साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद ( Abducted Child Recovered ) कर लिया है. जानकारी के अनुसार, अमन नामक बच्चे का अपहरण12 जुलाई को हुआ था. 13 जुलाई को परिजनों ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज करवाया था. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 जुलाई को उसे सकुशल बरामद कर लिया.

जानकारी के अनुसार, अमन के पिता ने मलाही पकड़ी की रहने वाली नेहा श्री नाम की महिला पर अपहरण का आरोप लगाया था. बच्चे के पिता के अनुसार, अमन की दादी उक्त महिला के यहां काम करती थी. लेकिन कुछ दिन बाद उसने वहां काम करना छोड़ दी. बताया जाता है कि नेहा विधवा है और उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है. वह अजीबोगरीब हरकत करती रहती थी, जिस कारण वह वहां पर काम करना बंद कर दी.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: 3 पिस्टल और 60 गोली के साथ राजवर्धन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

परिजनों के अनुसार, 12 जुलाई को हर दिन की तरह अमन नेहा के घर खेलने गया लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. इसके बाद उसकी खोजबीन की गई. परिजन नेता के घर भी पहुंचे तो देखा कि घर में ताला बंद है. इसके बाद पड़ोसियों ने बताया कि नेहा उसके बच्चे को लेकर वाराणसी गई है.

देखें वीडियो

इसके बाद परिजन नेहा से संपर्क करने के लिए लगातार मोबाइल पर फोन करते रहे, मगर उसका मोबाइल बंद बता रहा था. अगले दिन यानी 13 जुलाई को परिजन कंकड़बाग थाने पहुंचे और बच्चे के अपहरण के संबंध में पूरी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की और टीम गठन कर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- Instagram पर दोस्ती, फिर प्यार और लिव-इन तक पहुंची बात, आगे पुलिस भी हैरान

पुलिस 14 जुलाई की रात को आरोपी महिला को बच्चे का साथ पकड़ लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया. वहीं परिजनों का कहना है कि महिला सहित बच्चे के सिर मुड़े हुए थे. परिजनों का आरोप है कि नेहा किसी तंत्र क्रिया के लिए बच्चे का अपहरण किया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details