पटनाःपंजाब जीत के बाद आम आदमी पार्टी की नजर बिहार पर भी है. आगामी लोकसभा चुनाव और बिहार विधान सभा को ध्यान में रहकर पार्टी की ओर से बिहार में संगठन विस्तार पर काम शुरू कर (APP Will Expand Party In Bihar) दिया है. इसको लेकर दिल्ली के आप विधायक सह बिहार के चुनाव प्रभारी अजेश यादव (AAP Bihar Election Incharge Ajesh Yadav) और आप के बिहार संगठन प्रभारी राहुल तंवर (Bihar Organization General Secretary Rahul Tanwar) गुरुवार को पटना पहुंचे.
पढ़ें- बिहार में 'आप' के चेहरा पर मीडिया प्रभारी बोले- प्रशांत किशोर बेहतर विकल्प
बिहार में केजरीवाल मॉडलःपटना एयर पोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ पार्टी नेताओं का स्वागत किया. आप नेता अजेश यादव ने कहा कि हम बिहार आये हैं. यहां संगठन का विस्तार किया जायेगा. इसके लिए पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति तय की जायेगी. आप विधायक अजेश यादव ने कहा कि आज के समय में बिहार में भी केजरीवाल मॉडल की जरूरत है. दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोगों ने देखा है कि कैसे लोगों को फ्री में शिक्षा और स्वास्थ्य की बैहतर सुविधाएं मिल रही है.