पटना:दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) पिछले काफी समय से बिहार में भी जनाधार मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है. जल्द ही विधायक और बिहार प्रभारी संजीव झा मिथिलांचल और सीमांचल का दौरा करेंगे. मुख्य प्रवक्ता डॉ. शशिकांत (AAP Spokesperson Dr. Shashikant) ने दावा किया है कि लोग केजरीवाल मॉडल (Kejriwal Model) को पसंद करते हैं. आने वाले समय में बिहार में भी हमारी स्थिति मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें: JDU में होंगे बड़े बदलाव: 2 दिनों की बैठक के बाद बोले ललन सिंह- शीर्ष नेताओं से करेंगे बात
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. शशिकांत ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश के लोग केजरीवाल मॉडल को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनता के लिए कुछ नहीं सोचा जाता है. सिर्फ नेता, अधिकारी और मंत्री ही अपनी मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सूबे में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और सरकार आंख मूंदे हुई है. जनता के पैसे का लूट खसोट हो रहा है.
डॉ शशिकांत ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी सह विधायक संजीव झा ने बिहार के 24 जिलों का लगातार दौरा किया है. इस बार फिर से उनका दौरा दरभंगा और सीमांचल क्षेत्र में शुरू होगा. यह दौरा 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक का होगा.