बिहार

bihar

ETV Bharat / city

AAP का दावा, 'अगर बिहार में भी लागू हुआ केजरीवाल मॉडल, तो भ्रष्टाचार पर चलेगी झाड़ू'

आप प्रवक्ता डॉ. शशिकांत (AAP Spokesperson Dr. Shashikant) ने दावा किया है बिहार में भ्रष्टाचार (Corruption in Bihar) का बोलबाला है. लिहाजा बिहार के लोग भी चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बने ताकि प्रदेश में तेजी से विकास हो सके.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी

By

Published : Sep 19, 2021, 8:34 PM IST

पटना:दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) पिछले काफी समय से बिहार में भी जनाधार मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है. जल्द ही विधायक और बिहार प्रभारी संजीव झा मिथिलांचल और सीमांचल का दौरा करेंगे. मुख्य प्रवक्ता डॉ. शशिकांत (AAP Spokesperson Dr. Shashikant) ने दावा किया है कि लोग केजरीवाल मॉडल (Kejriwal Model) को पसंद करते हैं. आने वाले समय में बिहार में भी हमारी स्थिति मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें: JDU में होंगे बड़े बदलाव: 2 दिनों की बैठक के बाद बोले ललन सिंह- शीर्ष नेताओं से करेंगे बात

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. शशिकांत ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश के लोग केजरीवाल मॉडल को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनता के लिए कुछ नहीं सोचा जाता है. सिर्फ नेता, अधिकारी और मंत्री ही अपनी मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सूबे में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और सरकार आंख मूंदे हुई है. जनता के पैसे का लूट खसोट हो रहा है.

देखें रिपोर्ट

डॉ शशिकांत ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी सह विधायक संजीव झा ने बिहार के 24 जिलों का लगातार दौरा किया है. इस बार फिर से उनका दौरा दरभंगा और सीमांचल क्षेत्र में शुरू होगा. यह दौरा 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक का होगा.

ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार फेल, जनता को तीसरे विकल्प की जरुरत : AAP MLA

आप प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार है. आम लोग भी चाहते हैं कि एक बार यहां पर उस भ्रष्टाचार पर झाड़ू लगे. लोग पूछते भी हैं कि कब आम आदमी पार्टी बिहार में आएगी. हमारी कोशिश है कि बहुत जल्द ही बिहार में संगठन को पूरी तरह से मजबूत किया जाए और केजरीवाल मॉडल को लेकर जो लोगों में लोकप्रियता है, उसे यहां लागू किया जाए.

डॉ. शशिकांत ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के बाद बहुत जल्द आम आदमी पार्टी नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी. जिसकी तैयारी पार्टी पूरे बिहार में कर रही है.

वहीं, पंजाब में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर आप प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विकास का कोई काम नहीं किया था. यही कारण रहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पंजाब में हमारी सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details