पटना: राजधानी के पटना सिटी इलाके में गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर इलाके में होली की खुशियां गम में तब्दील हो गई. यहां होली के जश्न के दौरान एक युवक की उसके दोस्त ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना से नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने पटना-मसौढ़ी मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. सड़क जाम की जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया.
पटना: दोस्त ने ही ली दोस्त की जान, बरसाई 5 गोलियां - a youth shot dead by his own friend
पटना सदर डीएसपी किरण जाधव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आरोपी विकास का रहा है आपराधिक इतिहास
घटना के बारे में बताया जा रहा है मृतक अनोज के दोस्त विकाश ने शराब पिलाई और घर से बाहर ले गया. इसके बाद ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि विकास ने अनोज पर एक के बाद एक 5 गोलियां दागी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि आरोपी विकास का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
'जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी'
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले की जांच का भरोसा दिया. फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. पटना सदर डीएसपी किरण जाधव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.