बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, लोगों ने जमकर काटा बवाल - पटनासिटी में पुलिस पहुंची

पटनासिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अजीमाबाद कॉलोनी में संदलपुर निवासी युवक अंशु कुमार की हत्या कर दी गई. हत्या चाकू से गोदकर की गई. शव मिलते ही परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

पटनासिटी में लोगों ने जमकर हंगामा किया
पटनासिटी में लोगों ने जमकर हंगामा किया

By

Published : Dec 13, 2020, 4:12 PM IST

पटनाः बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अजीमाबाद कॉलोनी में एक युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या चाकू से गोदकर की गई है. शव मिलते ही पूरे परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान संदलपुर निवासी अंशु कुमार के रूप में की है. परिजनों ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. एक अलग समुदाय की लड़की से वह प्रेम करता था. लड़की का भाई कई दिनों से उसे जान से मार देने की धमकी दे रहा था.

घटनास्थल पर पुलिस

चाकू से गोदने के मिले हैं निशान

युवक के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले हैं. जिससे आशंका लगायी जा रही है कि युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई है. वहीं पीड़ित परिजनों ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. अंशु नामक युवक अजीमाबाद कॉलोनी निवासी एक अलग समुदाय की लड़की से प्रेम करता था. लड़की के भाई ने कई बार युवक की हत्या किए जाने की धमकी दी थी. बीती रात अंशु घर से दवा लाने गया था पर रात में नही लौटा.

मृतक युवक अंशु कुमार की फाइल फोटो

सुबह मिला शव

सुबह में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पीड़ित परिजनों के बयान पर पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करने पहुंची, जहां सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष पहुंच गए. सारे लोग आरोपी युवक को मारने का प्रयास करने लगे. माहौल बिगड़ता देख अलग-अलग थानों की पुलिस समेत सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए. जहां आक्रोशित लोगों का सामना पुलिस को भी करना पड़ा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

देखे पूरी रिपोर्ट

दो मोबाइल भी है गायब

पीड़ित के परिजन मनोहर सहनी ने बताया कि संदलपुर इलाके में अंशु की हत्या कर दी गई. रात में गया तो देर तक नहीं लौटा. सुबह उसका शव मिला. उसके पास दो मोबाइल भी थे. दोनों फोन गायब था. बताते चलें कि घटना के बाद से ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए थे. आरोपी की जमकर पिटाई भी हुई. मामला गंभीर होता देख पुलिस ने इस इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details