पटना: महिलाओं के विरुद्ध गंभीर अपराधों के मामले में वृद्धि हो रही है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को महिलाओं के विरुद्ध होने वाले गंभीर अपराध जैसे यौन हिंसा से जुड़े मामले को वैज्ञानिक अनुसंधान तथा साक्ष्य जमा करने के लिए एक विशेष तरह की किट उपलब्ध कराया है. इस किट को सैक्सुअल एसॉल्ट एविडेंस कलेक्शन किट (Sexual Assault Evidence Collection Kit) कहा जाता है. बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा 98 पुलिस अनुमंडल में किट उपलब्ध कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार के सभी जिलों में होगा बालमित्र थाना का निर्माण, महिला अपराध की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन
इस किट को कैसे यूज करना है, इसके बारे में भी महिला पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. वहीं महिलाओं के विरुद्ध गंभीर घटनाओं के त्वरित एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए सभी जिले में विशेष अन्वेषण इकाई का गठन किया गया है.
दरअसल, यौन हिंसा और दुष्कर्म जैसे अपराधों में मेडिकल जांच में देरी होने से कई बार सबूत नष्ट हो जाते थे, इसकी वजह से ऐसे मामले में अपराधी सजा से बच जाते थे. इस किट से दुष्कर्म व सैक्सुअल हैरेसमेंट जैसी घटनाओं में सबूत नष्ट होने से पहले वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र करने में मदद मिलेगी. दरअसल, यह किट केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने देशभर के पुलिस को सैक्सुअल एसॉल्ट एविडेंस कलेक्शन किट उपलब्ध कराई है. बिहार को 98 किट उपलब्ध हुआ है.