बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पिछले 24 घंटे में पटना में 91.60 मिलीमीटर हुई बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 91.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.

पानी में डूबा पटना

By

Published : Sep 30, 2019, 3:18 PM IST

पटना: राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच अगले 24 घंटे के दौरान भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 91.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.

पानी में डूबा पटना

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. बारिश और जलजमाव के कारण पटना सहित विभिन्न जिलों के शैक्षणिक संस्थानों को मंगलवार तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है.

24 घंटे के दौरान कहां कितनी हुई बारिश

  • पूर्णिया में 174.94 मिलीमीटर बारिश
  • भागलपुर में 92.80 मिलीमीटर बारिश
  • गया में 20.60 मिलीमीटर बारिश

शहर का तापमान

  • भागलपुर- न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस
  • गया - न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस
  • पूर्णिया - न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस

ABOUT THE AUTHOR

...view details