पटना: बिहार के खाद्द आपूर्ति मंत्री मदन साहनी ने कहा है कि राशन की दुकानों पर तय समय में हर महीने लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें आ रही सभी परेशानियों को दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि 9 लाख नए लोगों को राशन कार्ड दिया गया है. वहीं, साढ़े 8 लाख अमान्य कार्ड को कैंसिल भी किया जा रहा है.
बिहार में 9 लाख नए राशन कार्ड निर्गत, साढ़े 8 लाख कार्ड घोषित किए गए अमान्य - खाद्द आपूर्ति विभाग
राशन कार्ड दुकानों पर लोगों की सुविधा के लिए POS मशीन उपलब्ध कराई गई है. इससे उपभोक्ता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीददारी कर सकेंगे. अगर किसी मशीन में उपभोक्ता का अंगूठा मैच नहीं होता है तो उसके लिए भी कई ऑप्शन उपलब्ध हैं.
साढ़े 8 लाख उपभोक्ताओं के कार्ड अमान्य
मंत्री मदन साहनी ने कहा कि बिहार में कुल 1 करोड़ 66 लाख राशन कार्ड उपभोक्ता हैं. उनमें से साढ़े 8 लाख ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है, जिनके कार्ड अमान्य हैं. इनमें से 6 लाख कार्ड कैंसिल किए जा चुके हैं. वहीं, अन्य ढाई लाख कार्ड पर कार्रवाई हो रही है.
लोगों की सुविधा के लिए POS मशीन
मंत्री ने कहा कि राशन कार्ड दुकानों पर लोगों की सुविधा के लिए POS मशीन उपलब्ध कराई गई है. इससे उपभोक्ता ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरीके से खरीदारी कर सकेंगे. मंत्री ने कहा कि अगर किसी मशीन में उपभोक्ता का अंगूठा मैच नहीं होता है तो उसके लिए भी कई ऑप्शन हैं. ऐसी स्थिति में दो अंगुलियों या आंख से भी वेरिफिकेशन की जा सकेगी. अगर कोई बिना आधार कार्ड के राशन लेने पहुंच गया, तो उसे भी राशन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी.