पटना: इंडियन रोड कांग्रेस का 80वां वार्षिक अधिवेशन पटना के बापू सभागार में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे. यह अधिवेशन 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा. इस अधिवेशन में देश-विदेश के 2500 प्रतिनिधि भाग लेंगे. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने इसकी जानकारी दी.
पटना: 19 से शुरू होगा इंडियन रोड कांग्रेस का 80वां वार्षिक अधिवेशन, 2500 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा - union ministers nitin gadkari
पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि इंडियन रोड कांग्रेस का पटना में यह दूसरा अधिवेशन है. इससे पहले साल 2009 में पटना के गांधी मैदान में इस अधिवेशन का आयोजन किया गया था.
इंडियन रोड कांग्रेस का पटना में दूसरा अधिवेशन
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि इंडियन रोड कांग्रेस का पटना में यह दूसरा अधिवेशन है. इससे पहले साल 2009 में पटना के गांधी मैदान में इस अधिवेशन का आयोजन किया गया था. नंद किशोर यादव ने कहा कि इंडियन रोड कांग्रेस एक संस्था है जो कि सड़क और पुल पुलिया के मानक को तय करने में सहायता करती है.
3 दिन तक चलेगा कार्यक्रम
नंदकिशोर यादव ने कहा कि 4 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 15 से ज्यादा तकनीकी सेशन भी होंगे. इसमें पुल-पुलिया और सड़कों के मानकों की चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आए इंजीनियर सड़कों की डिजाइन और पुल-पुलिया के डिजाइन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग 15 कमेटियों का गठन किया गया है.