पटना: राजधानी में स्मार्ट सिटी के पहिए की रफ्तार काफी कम हो गई है. दरअसल जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते स्मार्ट सिटी के तहत मंदिरी नाले पर बनाई जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य तय समय से 8 महीने बाद शुरू हुआ है. इसको लेकर नगर विकास विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं.
पटना: SMART CITY के नाम पर जनता से छलावा, 8 महीने बाद शुरू हुआ मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण
मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण कार्य 19 फरवरी से शुरू होकर, 20 मई को खत्म होना था. लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते 8 महीने की देरी के बाद निर्माण कार्य शुरू हो पाया है. लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता से छलावा किया जा रहा है.
स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता से छलावा
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के तहत मंदिरी नाले के ऊपर बनाई जाने वाली सड़क के लिए 67.10 करोड़ रूपये का बजट पास हुआ था. सड़क निर्माण कार्य 19 फरवरी से शुरू होकर, 20 मई को खत्म होना था. लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते 8 महीने की देरी के बाद निर्माण कार्य शुरू हो पाया है. लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता से छलावा किया जा रहा है.
इसपर भी होना है काम
मंदिरी नाले पर बनने वाली सड़क कई विशेषताओं से परिपूर्ण होगी. इसमें सड़क के दोनो ओर सुंदर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. इसके अलावा सड़क पर वेंडिंग जोन, स्ट्रीट फर्नीचर, बैठने के स्थान, डस्टबीन से लेकर इ-शौचालय और साइकिल ट्रैक बनाने की योजना है. यह सड़क दो लेन की होगी. इस प्रोजेक्ट के तैयार होने से मंदिरी नाले वाले क्षेत्र में यातायात की सुविधा बढ़ेगी.