पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण की यात्रा मंगलवार को पूरी हो जाएगी. 9 जनवरी से सीएम नीतीश 7वें चरण की यात्रा शुरू करेंगे. इस दौरान सीएम 2 दिनों में 4 जिलों का दौरा करने वाले हैं.
7वें चरण में 4 जिलों की यात्रा
जल जीवन हरियाली यात्रा के 6 चरणों के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकांश जिलों का भ्रमण कर लिया है. 7वें चरण में मुख्यमंत्री बांका, भागलपुर, जमुई और मुंगेर की यात्रा करेंगे. इस दौरान वे जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, ग्राउंड लेवल पर निरीक्षण करेंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
7वें चरण की यात्रा 9 जनवरी से होगी शुरू मानव श्रृंखला की तैयारी जोरों पर
जल जीवन हरियाली यात्रा में नीतीश कुमार कई योजनाओं का निरीक्षण, उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ-साथ 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पूरा सरकारी अमला जल जीवन हरियाली यात्रा को सफल बनाने के लिए लगा हुआ है. साथ ही 19 जनवरी के मानव श्रृंखला के लिए भी तैयारी जोरों से चल रही है.
यह भी पढ़ें-किशनगंज: भातडाला पोखर के जीर्णोद्धार से लोग खुश, CM नीतीश की कर रहे सराहना
9 जनवरी को नीतीश कुमार का कार्यक्रम
सीएम नीतीश 9 जनवरी को बांका और भागलपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान नीतीश कुमार का कार्यक्रम-
⦁ बांका में चंदन जलाशय से वाटिका, सोलर लाइट और सिंचाई विभाग के कई योजनाओं का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का उद्घाटन करेंगे.
⦁ बांका में जल जीवन हरियाली से संबंधित कृषि और अन्य विभागों की प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे.
⦁ भागलपुर में भूलनी ग्राम पंचायत में कई योजनाओं का जीर्णोद्धार और पौधारोपण कार्यों का जायजा लेंगे.
⦁ भागलपुर में प्रमंडलीय स्तर पर जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा बैठक करेंगे.
10 जनवरी को नीतीश कुमार का कार्यक्रम
7वें चरण के दूसरे दिन मुख्यमंत्री जमुई और मुंगेर का दौरा करेंगे. इस दौरान नीतीश कुमार का कार्यक्रम-
⦁ जमुई के गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में कई योजनाओं का अवलोकन करेंगे.
⦁ जमुई में जल जीवन हरियाली प्रदर्शनी देखेंगे.
⦁ मुंगेर के भीम बांध के गर्म जल उद्गम स्थल और कुंड का भ्रमण करेंगे.
⦁ मुंगेर समाहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे.