पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा (Corona Cases In Bihar) लगातार बढ़ता जा रहा है. इसमें स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है. पहले नालंदा मेडियकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में कोरोना के काफी मामले सामने आए थे, इसमें अब पटना एम्स का भी नाम जुड़ गया है. पटना एम्स में कोरोना विस्फोट (Corona In Patna AIIMS) हुआ है. पिछले 24 घंटे में यहां के 72 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में कुल मिलाकर पटना एम्स के 607 स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6393 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार पार
पटना एम्स के नोडल कोरोना ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक पिछले 24 घंटों में जो 72 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें 2 फैकल्टी सहित 15 डॉक्टर शामिल हैं. 12 रेजिडेंट और एक इंटर्न के साथ ही 37 नर्सेस भी पॉजिटिव पाई गई. पटना एम्स में अब तक 607 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिनमें 53 सीनियर रेजिडेंट, 101 जूनियर रेजिडेंट, 20 इंटर्न, 313 नर्स, 45 टेक्निकल स्टाफ, 24 सेक्रेटेरिएट स्टाफ, 23 अटेंडेंट एवं 15 हाउसकीपिंग स्टाफ शामिल हैं.
पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो यहां पर 20 कोविड मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं. इस दौरान एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ दिया है. पटना एम्स में गुरूवार देर शाम तक कुल 64 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था. जिसमे पटना के 16, झारखंड, गया, सिवान, समस्तीपुर, मुंगेर, नालंदा, अरवल के मरीज शामिल हैं.