पटना: बिहार कैडर के 71 आईपीएस अफसरों (Bihar IPS Officer) ने अभी तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया. अब यह मामला काफी तुल पकड़ता जा रहा है. इस महीने के अंत तक इन 71 अफसरों को हर हाल में अपनी संपत्ति का विवरण देना होगा. साथ ही इस विषय जारी शो-कॉज का भी जवाब देना होगा. ऐसा नहीं करने वाले आईपीएस अधिकारियों परविभागीय कार्रवाई (Departmental action on IPS officers in Bihar) शुरू होगी. इन सूची में कई चर्चित अफसरों के नाम हैं. कई सीनियर पुलिस अफसर भी इसमें हैं. इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने साल 2021 की चल और अचल संपत्ति एवं दायित्वों का विवरण उपलब्ध नहीं कराया है.
गृह विभाग ने डीजीपी को लिखा पत्र: इन 71 अधिकारियों की सूची में से फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. बिहार सरकार के गृह विभाग (Bihar Government Home Department) ने डीजीपी एस के सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) को पत्र लिखकर इन 71 अफसरों से कारण बताते हुए अविलंब विवरण लेने का अनुरोध किया है. गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि 2021 के लिए चल एवं अचल संपत्ति और दायित्वों की विवरणी समर्पित करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 थी. यह समयावधि बीत चुकी है.
ये भी पढ़ें: पुलिस को सुननी चाहिए पब्लिक की बात, इससे बढ़ेगा विश्वास: IG जितेन्द्र मिश्रा
विवरणी नहीं देने पर कार्रवाई: सामान्य प्रशासन विभाग के 27 अगस्त के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि ऐसे अफसर और कर्मचारी जो फरवरी माह तक वांछित विवरणी समर्पित नहीं करेंगे, उन्हें एक माह के अंदर इस संबंध में शो-कॉज का जवाब देते हुए विवरणी देना होगा. पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि विवरणी नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. गृह विभाग ने संपत्ति नहीं बताने वाले सभी अफसरों की सूची भी जारी कर दी है. डीजीपी को भेजे पत्र में सूची में अंकित सभी अधिकारियों को चल अचल संपत्ति और दायित्व की विवरणी ईआरसी पोर्टल पर अपलोड करते हुए इसकी कॉपी विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश देने को कहा गया है. इसका मकसद यह है कि विभाग वेबसाइट पर विवरणी को सार्वजनिक कर सके.