बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में जलेगा 70 फीट का रावण का पुतला, दूसरे राज्य से आएंगे वस्त्र

दुर्गा पूजा के अंदिम दिन यानी विजयादशमी को रावण दहन मनाया जाता है. इस बार पटना में इसे वृहत रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

70 feet effigy of Ravana
70 feet effigy of Ravana

By

Published : Sep 8, 2022, 10:58 PM IST

पटना :बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम (Ravan Vadha In Patna) को यादगार और आकर्षक बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है. इस साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला खास होगा. पुतले को पहनाने के लिए वस्त्र राजस्थान और दक्षिण के राज्यों से मंगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें - पटना में धू-धूकर जला रावण, भगवान राम ने कोरोना का भी किया खात्मा

दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नेपानी ने गुरुवार को बताया कि इस बार 70 फीट का रावण (70 feet effigy of Ravana), 65 का कुंभकर्ण और 60 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है. इसे बनाने के लिए पटना और गया के कारीगर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार पुतले के लिए राजस्थान और दक्षिण के राज्यों से वस्त्र मंगाए जाएंगे. रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले दक्षिण भारत के वस्त्रों में दिखेंगे.

''कोरोना काल में भव्य आयोजन नहीं किया गया था, इस कारण इस साल इस आयोजन को यादगार और आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. आयोजन को लोग घर बैठे भी देख सके इसकी व्यवस्था भी की जा रही है. पुतले का निर्माण हिंदू-मुस्लिम कारीगर करते हैं. इस वर्ष भी गया और पटना के कारीगर पुतले का निर्माण कर रहे हैं.'' - कमल नेपानी, दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष

नवमी को रामलीला का मंचन रामलीला का मंचन कालीदास रंगालय के प्रेक्षागृह में होगा. इस वर्ष राम लीला में कलाकारों का भी विशेष परिधान तैयार किया जा रहा है. मां सीता का अभिनय करने वाली कलाकार की साड़ी पर मिथिला पेंटिंग उकेरी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details