पटना:कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्टेशनों पर ही यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. कोविड-19 टेस्ट हो जाने के बाद ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन से बाहर जाने की इजाजत दी जाती है. इसी कड़ी में मुबंई से चलकर पाटलिपुत्र आयी दो ट्रेनों में सवार करीब 325 यात्रियों की जांच की गई. जिसमें 7 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
यह भी पढ़ें: बिहार: कोरोना की दूसरी लहर ने ली 5 पुलिसकर्मियों की जान, 202 पॉजिटिव
मुबंई से आयी ट्रेन में 7 यात्री कोरोना पॉजिटिव
रेलवे स्टेशन पर तैनात प्रशासन ने सभी कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को एहतियातन आइसोलेशन सेंटर भेज दिया. इस बाबत स्टेशन पर तैनात नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को मुंबई से चलकर दो ट्रेन पाटलिपुत्र आयी है. जिसमें सवार 325 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. इन सभी यात्रियों में 7 यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई. जिन्हें एहतियातन आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि स्टेशन पर पुलिस बल की कमी के कारण कोरोना जांच में भारी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar Corona Update: पटना AIIMS के 384 मेडिकल स्टाफ संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 12,222 नए मामले
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 56 मरीजों की मौत हो गई, वहीं 12,222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,54,281 हो गई है. वहीं राज्य की करीब 12 करोड़ की आबादी में 0.01 फीसदी लोग एक दिन में संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या में 14.45 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है, जबकि संक्रमण की दर 11.53 प्रतिशत दर्ज की गई. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 63,746 हो गयी. जबकि कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 81.47 फीसदी हो गयी.