पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) ने 67वीं सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी (67th Civil Services Exam Notification) कर दिया है. इस बार 555 विभिन्न पदों के लिए दिसंबर में पीटी परीक्षा (PT Exam) का आयोजन होगा. आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी. आवेदन की आखिरी तारीख 5 नवंबर होगी. अभ्यर्थी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से ले सकते हैं. कुल मिलाकर 555 पद हैं जिनमें से 174 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है.
ये भी पढ़ें-बिहार में पंचायत चुनाव की वजह से CDPO बहाली परीक्षा स्थगित
बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी 30 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 5 नवंबर होगी. इस परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग पहले ही 12 दिसंबर को पीटी की संभावित तारीख जारी कर चुका है.
आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 12 दिसंबर को होने वाली संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. 2 घंटे की परीक्षा में कुल 150 अंक के सवाल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा में कुल रिक्तियों के 10 गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा.