पटना:राजधानी के बिहार म्यूजियम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 64वें सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य यहां पहुंचे. इस सम्मेलन में मौजूद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे को मानव जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया.
'इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को खत्म करना जरूरी'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक कचरा दिनों-दिन बढ़ रहा है, वो एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर नियम बनाने चाहिए कि जो कंपनियां टीवी या मोबाइल बनाती है, वह कचरे को संग्रहित कर उसका निस्तारण करें. उन्होंने कहा कि देश के सभी शहरों में ऐसा केंद्र होना चाहिए, जहां लोग इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट लाकर जमा कर दें और कंपनी उसे किसी न किसी तरह निस्तारित करें. इससे इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को खत्म किया जा सकता है.