बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनावः दसवें चरण के मतदान में 64 फीसदी पड़े वोट - Bihar State Election Commission

बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण के मतदान में कुल 64 प्रतिशत मतदान हुए हैं. इस बार भी महिला प्रत्याशियों और मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कई बूथ पर दुबारा मतदान कराए जाएंगे. पढ़ें रिपोर्ट...

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद

By

Published : Dec 8, 2021, 9:32 PM IST

पटनाः राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दसवें चरण के मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. 34 जिलों के 53 प्रखंडों में सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली. दसवें चरण में 64 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में भी महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. 68.69 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है, वहीं 59.10 प्रतिशत पुरुष प्रत्याशी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव कराने गए शिक्षक की मतदान केंद्र पर मौत, परिवार में कोहराम

इस चरण में 24,816 कुल पदों के लिए चुनाव हुआ है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 10,981, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 817, पंचायत समिति सदस्य पद के 1105, जिला परिषद सदस्य पद के 115, ग्राम कचहरी सरपंच पद 817, ग्राम कचहरी पंच 10,981 पद निर्धारित था. जबकि इस चरण में 93,725 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में थे. जिनके भाग्य का फैसला मतदाता ने कर दिया है.

दसवें चरण के मतदान में 64 फीसदी पड़े वोट

कुल 93,725 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन इस चरण में भी पुरुष प्रत्याशियों से ज्यादा महिला प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया. 50,772 महिला प्रत्याशी और 42,953 पुरुष प्रत्याशी का भाग्य आज कैद हो गया.

इस चरण में 2953 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 100 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद के 2852 प्रत्याशी तथा मुखिया पद के एक प्रत्याशी शामिल हैं. दसवें चरण में 116 पदों पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र जमा नहीं किए जाने के कारण 116 पद रिक्त रह गया. इसमें 2 पद ग्राम पंचायत सदस्य पद के तथा 114 पद ग्राम कचहरी पंच के शामिल हैं.

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद बुधवार को दसवें चरण के मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पहले चरण से लेकर दसवें चरण तक महिला प्रत्याशी और महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर इस बार के पंचायत चुनाव में हिस्सा लिया है. पंचायत चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और स्वतंत्र कराया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि महिला की भागीदारी ज्यादा दिख रही है.

इस चरण में 18,848 पुलिस पदाधिकारी तथा 68,418 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई थी. मतदान केंद्रों पर भी मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु लगभग 75,838 मतदान पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मतदान केंद्रों पर किया गया था.

इस चरण में सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन पर सरपंच पद के प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण मतदान प्रत्यादिष्ट रही. सारण जिले के मढ़ौरा के मिर्जापुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 के सरपंच पद के अभ्यर्थी की मृत्यु होने के कारण मतदान प्रत्यादिष्ट रही. सिवान के महाराजगंज सारंगपुर वार्ड संख्या 10 पर पंच पद के प्रत्याशी की मृत्यु होने के कारण मतदान प्रत्यादिष्ट रही.

औरंगाबाद के देव प्रखंड के इसरौर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 प्रपंच पद के प्रत्याशी रामजन्म पासवान की मृत्यु होने के कारण चुनाव प्रत्यादिष्ट रही. पूर्णिया के बैसा आशियानी पंचायत कि निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह पर पंच पद के प्रत्याशी साहेला की मृत्यु होने के कारण चुनाव प्रत्यादिष्ट रही. किशनगंज के कोचाधामन मजकुरी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 पर ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी घनश्याम यादव की मृत्यु होने के कारण चुनाव प्रत्यादिष्ट रही.

आपको बता दें कि किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के पाट कोईकला निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 पर पंचायत समिति सदस्य के चुनाव नहीं हो पाया है. यहां पर पुनः मतदान कराया जाएगा. अभ्यर्थियों द्वारा सेक्टर पदाधिकारी को भ्रमित कर प्रदेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 के मतपत्र के साथ ईवीएम कमिश्निंग कराकर मतदान कराने के कारण पुनः मतदान के मामले सामने आए हैं.

इस चरण में 383 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग व्यवस्था की गई थी ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जा सके. इस चरण में 483 इवीएम शुरुआती दौर में बदले गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर पर 1800 3457 243 राज्य के किसी भी नागरिक को चुनाव संबंधित कोई भी शिकायत करना हो तो इस टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः छपरा में दसवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details