बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 6 गंभीर रूप से घायल, गांव में कैंप कर रही पुलिस - दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 6 गंभीर रुप से घायल

पटना दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक इलाज के बाद पांच घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. डॉक्टर राजेश रंजन ने बताया की हेड इंज्यूरी होने के कारण सभी घायलों को पीएमसीएच रेफर किया गया है.

6 seriously injured in a fight between two groups
6 seriously injured in a fight between two groups

By

Published : Apr 5, 2020, 9:38 PM IST

पटना:राजधानी के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के नवादा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई. दो पक्षों ने आपस में लाठी डंडे से मारपीट की. इस घटना में दोनों ही पक्षों से तीन महिलाएं सहित कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही दुल्हिन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी घायलों को दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टर ने सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

घटना के बाद तनाव को देखते हुए कैंप कर रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक इसके पहले भी दोनों पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई थी. गांव के लोगों ने पंचायती कराकर विवाद को शांत कराया था. लेकिन, रविवार के दिन स्थानीय सूर्य यादव और श्याम बाबू यादव के बीच विवाद होने लगा. देखते ही देखते दोनों पक्षों के परिवार लाठी डंडा लेकर आपस मे भिड़ गए. जिसमे सूर्य यादव, श्याम बाबू यादव समेत कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुल्हिन बाजार थाना के एएसआई अरुण कुमार पांडेय ने बताया की काफी दिनों से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है, इसीलिए पुलिस गांव पर नजर बनाए हुये है.

हेड इंज्यूरी होने के कारण रेफर किया गया पीएमसीएच
दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राजेश रंजन ने बताया की पुलिस नवादा गांव से तीन महिला सहित छह लोगों को इलाज के लिये अस्पताल लेकर आयी थी. प्राथमिक इलाज के बाद पांच घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. उन्होंने बताया की हेड इंज्यूरी होने के कारण सभी घायलों को वोमेटिंग होने और ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण पटना रेफर किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details