पटना: हाल ही में 5 राज्यों का विधानसभा चुनाव संपन्न चुनाव हुआ है. इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी को भारी सफलता मिली है. इधर, जदयू ने मणिपुर में 6 सीटें हासिल की हैं. मणिपुर में जदयू के सभी 6 नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात के बाद वापस लौट गये. थंगमेईबंद से जीते खुमुकचम जोइकिसन सिंह, वांग्खेई से जीते थंगजम अरुण कुमार, लिलांग से जीते मो. अब्दुल नासिर, जिरिबाम से जीते मो. अचाबउद्दीन, चुराचांदपुर से जीते एल.एम. खाउते एवं तिपाईमुख से जीते न्गुसंगलुर सानाटे पटना आये थे.
इन नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात में मुख्यमंत्री ने साल भेंट किया. साथ ही मिथिला पेंटिंग भी दी. मणिपुर विधानसभा चुनाव में निर्वाचित जदयू के सभी 6 विधायकों के साथ नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में काफी देर तक बातचीत भी की. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस विधायकों के लिए एक भोज का भी आयोजन किया था. इस भोज में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित पार्टी के अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: मणिपुर में JDU के अच्छे प्रदर्शन से सांसद सुनील पिंटू उत्साहित, कहा- 'रिजल्ट का बिहार पर नहीं पड़ेगा असर'