पटनाःबिहार सरकार के 6 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन (6 IPS officers of Bihar Promoted) मिला है. गृह विभाग (Bihar Government Home Department) के आरक्षी शाखा ने आईपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी है. प्रमोशन के साथ इनके वेतन संरचना में भी वृद्धि की गई है. हालांकि, फिलहाल इनके वर्तमान पदस्थापना इससे प्रभावित नहीं होगा. यानी अभी ये सभी अधिकारी अपने वर्तमान स्थान पर ही बने रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-IPS अधिकारी के घर की नौकरानी को गलती की मिली ऐसी सजा, जानकर कांप उठेगी रूह !
आपको बता दें कि बिहार सरकार के जिन आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है वे सभी 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. डी अमार्केश, गौरव मंगला, जगुनाथरेड्डी, आईपीएस अधिकारी मनीष, उपेंद्र नाथ शर्मा और राकेश कुमार शामिल हैं.