बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के 59 आईपीएस अधिकारियों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा, 31 जनवरी थी डेड लाइन - 59 IPS Officers Not submitted Property Details in Bihar

बिहार के सभी अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होता है. संपत्ति का ब्यौरा सौंपने की डेड लाइन 31 जनवरी बीत जाने बाद भी राज्य के 59 आईपीएस अधिकारियों (Property Details Of IPS Officers) ने जानकरी नहीं दी है. पढ़ें पूरी खबर.

पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय

By

Published : Feb 2, 2022, 3:00 PM IST

पटनाःबिहार में अधिकारियों को हर साल संपत्ति का ब्यौरा राज्य सरकार को सौंपना होता है. प्राप्त संपत्ति का ब्यौरा राज्य सरकार की ओर से वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है. संपत्ति का ब्यौरा सौंपने की अंतिम तिथि 31 जनवरी बीत जाने के बाद भी राज्य के 59 आईपीएस अधिकारियों ने जानकरी सरकार को नहीं (59 IPS Officers Not submitted Property Details in Bihar) दी है. बिहार सरकार के गृह विभाग के सचिव सेंथिल कुमार ने बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है.

ये भी पढ़ें- बिहार के IPS अधिकारियों को संपत्ति का ब्यौरा देने की डेडलाइन तय, गृह विभाग ने DGP को लिखा पत्र

राज्य में कार्यरत सभी अधिकारियों को प्रत्येक वर्ष की वार्षिक अचल-संपत्ति विवरण निर्धारित विपत्र में 31 जनवरी तक ऑनलाइन जमा देना अनिवार्य है पर कई अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया है. आपको बता दें कि संपत्ति का ब्यौरा जमा नहीं करने पर वित्तीय वर्ष 2021-22 कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन को विभागीय स्तर पर स्वीकार करने की कार्रवाई भी लंबित रहेगी. ऐसे में 59 आईपीएस अफसरों को विषय की गंभीरता से अवगत कराते हुए वार्षिक चल-अचल संपत्तियों का प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया गया है. अब देखना है कि ये आईपीएस कब तक प्रतिवेदन सौंपते हैं. अगर ये अधिकारी प्रतिवेदन नहीं सौंपते हैं तो इनके खिलाफ विभाग क्या कार्रवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details