पटना:पूर्व मध्य रेल के पांच रेलवे स्टेशनों को भारतीय रेलवे ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर डेवलप करने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी.
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर होगी डेवलपमेंट
पूर्व मध्य रेल के 5 रेलवे स्टेशन राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन, गया रेलवे स्टेशन, बेगूसराय रेलवे स्टेशन और सिंगरौली रेलवे स्टेशन को पहले चरण में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर डेवलप करने का निर्णय लिया गया है.
स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में काम शुरू
राजेश कुमार ने कहा कि रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा इन स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है. स्टेशनों के पुनर्विकास से जुड़े कार्य पीपीपी मोड पर किए जा रहे हैं.
यात्री सुविधा के विकास में आएगी गति
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे के इस कदम से यात्री सुविधा के विकास में गति आएगी. साथ ही स्टेशनों को विश्वस्तरीय रूप देते हुए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. स्टेशन भवन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप भी दिया जाएगा, जहां हवा के वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होगी.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा
स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग गेट होंगे ताकि यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े. इसके साथ ही हर प्लेटफार्म पर एक एक्सलेटर और लिफ्ट लगाई जाएगी ताकि वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित हो.
उच्च स्तरीय बुनियादी सुविधा का लाभ ले पाएंगे यात्री
राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से बचने के लिए प्लेटफार्म के ऊपर पर्याप्त कॉन्कर्स का प्रावधान होगा. इन स्टेशनों पर आने वाले यात्री केटरिंग, वॉशरूम, पेयजल, एटीएम, इंटरनेट जैसे उच्च स्तरीय बुनियादी सुविधा का लाभ ले पाएंगे.
चिकित्सा सुविधा से भी युक्त होंगे स्टेशन
इसके साथ ही स्टेशन की पार्किंग एरिया को भी बढ़ाया जाएगा. प्लेटफार्म पर यात्रियों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए प्लेटफार्म पर पार्सल का मूवमेंट पूरी तरह से निषेध रहेगा. ट्रेन से उतरकर होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए कदम दर कदम पर होटल की सुविधा मुहैया होगी. साथ ही स्टेशन को चिकित्सा सुविधा से भी युक्त किया जाएगा.