पटना: प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन, वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से कोरोना वायरस के लिए घोषित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई पॉजिटिव मरीज ईलाज के दौरान ठीक भी हो रहे है. गुरुवार को फिर 5 मरीजों ने इस महामारी के खिलाफ अपनी जंग जीत ली.
NMCH में कोरोना वायरस के 5 मरीज हुए ठीक, 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन की सलाह के साथ डिस्चार्ज - NMCH में कोरोना वायरस के 5 मरीज हुए ठीक
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष उमा शंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना एक वायरस है. इससे संक्रमित होने के बाद भी सतर्कता और धीरज रख कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस रोग से निजात पा सकते हैं. सभी को धैर्य से काम लेने की जरूरत है.
14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह के साथ डिस्चार्ज
उन सभी पांच मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. डॉक्टरों ने इन्हें 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. इस मौके पर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष उमा शंकर प्रसाद ने कहा कि सयंम और सतर्कता से इस रोग पर विजय पाई जा सकती है. इसी का नतीजा है कि सभी ठीक होकर अपने अपने घर चले गये.
कोरोना वायरस से निजात संभव
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष उमा शंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना एक वायरस है. इससे संक्रमित होने के बाद भी सतर्कता और धीरज रख कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस रोग से निजात पा सकते हैं. सभी को धैर्य से काम लेने की जररत है.