बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की योजना बनाते हुए 5 अपराधी गिरफ्तार - crime in patna

दरियापुर चैनपुरा के पास से पुलिस ने 5 लूटेरा को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की योजना बनाते हुए 5 अपराधी गिरफ्तार
पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की योजना बनाते हुए 5 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2020, 6:36 PM IST

पटना: राजधानी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से 2 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

पुलिस ने दरियापुर चैनपुरा के पास लूट की योजना बनाते हुए 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर तीन दिन पूर्व लूटी गई ट्रैक्टर भी बिहटा थाना के लई गांव से बरामद किया है. गिरफ्तार वाहन लुटेरों में आकाश कुमार, राहुल कुमार, संजीत कुमार तीनो लई गांव का रहने वाला है.

ट्रैकर की हुई थी चोरी
जानकारी के अनुसार बीते 5 अगस्त को पतुत निवासी रंजन कुमार का ट्रैक्टर चालक पटना से बालू बेचकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने नौबतपुर थानाक्षेत्र के दरियापुर बलियावन के बीच मे हथियार के बल पर ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर और चालक से करीब 3500 रुपया लूट कर भाग गए थे. इसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने नौबतपुर थाना में लूट का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी.

जांच में जुटी पुलिस
नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि बीते 5 अगस्त को नौबतपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर को हथियार के बल पर चार के संख्या में अपराधियों ने लूट लिया था. साथ ही चालक को बंधक बनाकर फरार हो गए थे. वही ट्रैक्टर मालिक के द्वारा थाने में लिखित आवेदन के बाद पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर छापेमारी में जुटी हुई थी. इसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details