पटना:शुक्रवार को पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें किपिछले 22 जून को पटना के अनिसाबाद गोलंबर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में करीब 53 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले में संलिप्त 5 आरोपियों को 35 लाख 25 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से डकैती के दौरान उपयोग में लाई गई तीन बाइक, 5 देसी पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
बरामद रुपयों के साथ पुलिस एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का सरगना अमन नाम का अपराधी है. जिसका पंजाब नेशनल बैंक से कुछ दूरी पर कोचिंग संस्थान जिसमें वह अंग्रेजी का अध्यापक है. घटना के बाद पुलिस ने चुनौती के तौर पर अनुसंधान शुरू किया. इसी क्रम में पटना एसएसपी को जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में रहने वाले अमन कुमार उर्फ सत्यम शुक्ला का घटना का मास्टरमाइंड होने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी अमन पर नजर रखने लगे.
'अवैध शराब के कारोबार की फिराक में था आरोपी'
उपेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि अमन पर निगरानी के दौरान अमन से मिलने उसके जक्कनपुर वाले घर पर पांच युवक पहुंचे. इसी दौरान पुलिस ने उसके घर छापेमारी कर सभी पांच आरोपियों को डकैती के पैसों के साथ धर दबोचा. वहीं, लूटे गए रुपए से गिरफ्तार अपराधियों में से एक अपराधी ने 85 हजार रुपये की शराब खरीदकर अवैध शराब के कारोबार शुरू करने की फिराक में लगा था. जिसे पुलिस ने शराब की खेप के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
35 लाख 25 हजार रुपये बरामद 'इंग्लिश टीचर निकला डकैतों का सरगना'
एसएसपी ने बताया कि पुलिस के छापेमारी में घटनास्थल से बैंक डकैती का मास्टरमाइंड पेशे से इंग्लिश टीचर अमन, दूसरा आरोपी पेशे कराटे प्रशिक्षक प्रफुल्ल कुमार और तीसरा आरोपी पेशे से कंपाउंडर गणेश कुमार उर्फ ननकी भी गिरफ्तार हो गए हैं. इन्हीं तीनों ने दिसंबर महीने से घटना की प्लानिंग शुरू करके पटना के गांधी मैदान में घूमने वाले कुछ युवकों को अपने साथ मिला लिया. इसके बाद इन लोगों ने मिलकर 22 जून को अनिसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हथियार के बल पर करीब 53 लाख रुपए लूट लिए.
'आरोपी और बैंक प्रबंधन के बयान में अंतर'
वहीं, एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार आरोपियों ने बैंक से कुल 46 लाख रुपये डकैती की बातें स्वीकार की है. जबकि बैंक प्रबंधक का कहना है कि बैंक में घुसे डकैतों ने लगभग 53 लाखों रुपये की डकैती की है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी और बैंक प्रबंधक के बयानों में अंतर मामले में भी पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. आशा जताते हुए उपेंद्र शर्मा ने कहा कि जल्द ही मामले की तह तक पुलिस पहुंच जाएगी.