पटना:बिहार विधानसभा चुनाव का पहला रण खत्म हो चुका है. अब 3 नवंबर को दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होंगे. दूसरे चरण की 94 सीटों पर खड़े 1463 उम्मीदवारों में से 495 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं अगर पार्टीवाइज देखा जाए तो संपत्ति के मामले में कांग्रेस टॉप पर है.
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, जेडीयू के 43 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.95 करोड़, आरजेडी के 56 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.82 करोड़ है, लोजपा के 52 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.86 करोड़, बीजेपी के 46 उम्मादवारों की औसत संपत्ति 3.44 करोड़ और बीएसपी के 33 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.30 करोड़ है. वहीं कांग्रेस के 24 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.25 करोड़ है.
वहीं अगर पार्टीवाइज बात की जाए तो बीजेपी के 46 में से 39, कांग्रेस के 24 में से 20, आरजेडी के 56 में से 46, जेडीयू के 43 में से 35, एलजेपी के 52 में से 38 और बीएसपी के 33 में से 11 उम्मीदवार करोड़पति हैं.